बुलंदशहर, दिसम्बर 23 -- खुर्जा के सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित आयोजित सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित करते हुए किया गया। जिसमें में 310 मातृशक्ति ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्ष आचार्या चेतन भारद्वाज, मुख्य वक्ता सीमा शर्मा, संयोजिका भारती गुप्ता रहीं। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत गीता में नारी की सप्त शक्तियों की चर्चा की गई हैं। जिसकी कीर्ति, लक्ष्मी, वाणी, स्मृति, मेधा, धृति और क्षमा शामिल है। उन्होंने बताया कि जब एक नारी सशक्त होती है, तो पूरा परिवार, समाज के साथ ही देश भी सशक्त बनता है। कार्यक्रम में मातृशक्ति से प्रश्नोत्तरी भी की गई। वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रभात कुमार गुप्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्या भारती द्वारा आयोजित सप्तशक्ति संगम के नाम को सार्थक करना है। यह केवल नाम नहीं...