बगहा, जुलाई 21 -- नरकटियागंज, हन्दिुस्तान संवाददाता। आनंद विहार से मुजफ्फरपुर आने वाली डाउन सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन से शनिवार की शाम में गिरकर एक युवक की मौत हो गई है। घटना पिलखुआ के समीप की है। मृतक सेराज आलम (22) नरकटियागंज के शिवगंज निवासी हारून मियां का पुत्र था। बताया जाता है कि वह जनरल बोगी के गेट पर था। इसी क्रम में ट्रेन से गिर कर उसकी चपेट में आने से घटनास्थल पर उसकी मौत हो गई। युवक की पहचान नरकटियागंज नगर के शिवगंज वार्ड संख्या 7 निवासी हारून मियां का 22 वर्षीय पुत्र सेराज आलम के रूप में की गई है। वह गुड़गांव की एक कंपनी में काम कर रहा था। परिजनों ने बताया कि हापुड़ रेल पुलिस ने आधार कार्ड, रेल टिकट व मोबाइल के आधार पर उसकी पहचान करते हुए सूचना दी है। उसके पिता हारून मियां ने पलंबर का काम करने वाला उनका पुत्र कमाकर घ...