मुजफ्फरपुर, फरवरी 20 -- मुजफ्फरपुर, वसं। आनंद विहार जाने वाली 12557 सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस के जेनरल और स्लीपर कोच में छिपाकर रखे 23 कैरेट रेल नीर को बुधवार को रेल थाना मुजफ्फरपुर ने जब्त किया है। पानी के कैरेट को जब्त कर पेंट्रीकार के मैनेजर पर कार्रवाई करने के लिए आवेदन को अग्रसारित किया गया है। इससे पूर्व भी 27 दिसंबर को भारी मात्रा में पानी जब्त किया गया था। लेकिन, मैनेजर के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो सकी है। रेल थाना मुजफ्फरपुर के थानेदार रंजीत कुमार ने इसकी पुष्टि की है। बताया कि वर्तमान में ट्रेनों में भारी भीड़ हो रही है। ऐसे में गेट पर पानी का कैरेट रखने से यात्रियों के गिरने का डर बना रहता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...