मेरठ, नवम्बर 12 -- सहारनपुर में दवाई बेचने गए रामराज निवासी सपेरे को पांच लोगों द्वारा सांप से जबरन कटवाए जाने और जहर फैलने से सपेरे की मौत होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतक के भाई ने आरोप लगाया है कि रेस्क्यू टीम लिखी जैकेट पहने पांच लोगों ने उन्हें रास्ते में रोक लिया और अपने पास मौजूद सांप से उसके भाई को कई बार डसवाया। एक घंटे तक उसे वहीं बैठाए रखा और उपचार भी नहीं करने दिया। बेहोशी की हालत में जब उसके भाई को बिजनौर के अस्पताल लाया गया तो डॉक्टरों ने मेरठ भेज दिया। मेरठ के अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने मंगलवार को शव रोड पर रखकर हंगामा कर दिया। रामराज निवासी सगे भाई 31 वर्षीय सिकंदरनाथ और उसका छोटा भाई कर्णनाथ सपेरे का काम करते हैं और सोमवार को सहारनपुर के बिहारीगढ़ क्ष...