रिषिकेष, दिसम्बर 18 -- स्वच्छ शहर की दिशा में एक सकारात्मक पहल करते हुए सपेरा बस्ती क्षेत्र में नगर पालिका प्रशासन ने सफाई अभियान चलाया। इसमें स्थानीय लोग भी शामिल हुए। साफ-सफाई स्वच्छता का संदेश दिया गया। गुरूवार को सुबह से ही बस्ती और आसपास के क्षेत्रों में फैले कूड़े-कचरे को हटाया गया। स्थानीय नागरिकों ने झाड़ू उठाकर नालियों, रास्तों और खाली स्थानों की सफाई की, जिससे पूरे क्षेत्र का वातावरण स्वच्छ नजर आया। अभियान के दौरान लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। पालिकाध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि स्वच्छता सिर्फ नगरपालिका की नहीं, बल्कि समाज की साझा जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि जब तक नागरिक स्वयं आगे नहीं आएंगे, तब तक स्वच्छता के लक्ष्य को पूरी तरह हासिल नहीं किया जा सकता। सभासद ईश्वर रौथाण ने कहा कि सपेरा बस्ती के लोगों ने उदाहरण प...