पीलीभीत, अप्रैल 29 -- बीसलपुर, संवाददाता। सपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय सचिव दिव्या गंगवार ने कहा कि सपा सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले पर किया गया हमला न सिर्फ निन्दनीय है। बीसलपुर में सपा नेत्री दिव्या गंगवार ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पूरा देश पहलगाम की घटना को लेकर आक्रोशित है। वहीं अलीगढ़ जाते समय सपा सांसद एवं राष्ट्रीय महासचिव रामजीलाल सुमन के काफिले पर असामाजिक तत्वों द्वारा किया गया। जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा मजबूती से होनी चाहिए। ताकि भविष्य में इस तरह की घटना न हो। बैठक में चौधरी प्रदीप सिंह पटेल, सालिक राम गंगवार, अभि गंगवार आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...