हाथरस, जुलाई 31 -- हाथरस, कार्यालय संवाददाता। आय से अधिक संपत्ति के मामले में फंसे सादाबाद के पूर्व चेयरमैन चौधरी भाजुद्दीनन सपा के बहुत पुराने नेता हैं। राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के बेहद करीबी हैं। इनकी पत्नी भी एक बार सादाबाद की चेयरमैन रह चुकी हैं। खुद सपा के जिलाध्यक्ष भी रहे हैं। लखनऊ में मुकदमा दर्ज होने की खबर के बाद परिवार के लोगों के फोन ही नहीं उठे। सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष चौधरी भाजुद्दीन पार्टी के पुराने नेताओं में सुमार हैं। एक बार वह सपा की सीट पर सादाबाद से चेयरमैन का चुनाव लड़े और जीत गये। जब महिला सीट आई तो उन्होंने अपनी पत्नी रिहाना को मैदान में उतारा और उन्हें भी जीत दिलाने में कामयाब रहे। उनके हर चुनाव की कमान सपा नेता पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामजीलाल सुमन ने संभाली है। सुमन आज कल सपा के राज्यसभा सांसद हैं। मगर आय से ...