मुरादाबाद, जुलाई 19 -- सपा सांसद इकरा हसन के खिलाफ करणी सेना के नेता द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला गर्माता जा रहा है। शनिवार को सपा जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह यादव के नेतृत्व में एसपी सिटी को ज्ञापन दिया गया। अधिवक्ता सुनीता सिंह के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर आरोपी करणी सेना के नेता योगेंद्र सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की। एसपी सिटी ने पूरे मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई किए जाने का आश्वासन सपा नेताओं को दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...