अमरोहा, अक्टूबर 13 -- अमरोहा। सपा जिला कार्यालय पर सोमवार को सपा व्यापार सभा की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष सर्वेश सैनी की अध्यक्षता में हुई। जिलाध्यक्ष ने कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार में प्रत्येक व्यापारी, गरीब एवं पिछड़ा परेशान है। व्यापारियों, अल्पसंख्यकों, पिछड़ों एवं गरीबों पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं। उनकी सुनने वाला कोई नहीं है। पूर्व जिलाध्यक्ष विजयपाल सैनी ने कहा कि खुदरा व्यापार से देश को कर देने वाला व्यापारी वर्ग आज भी सरकारी नीतियों के कारण परेशान है। संचालन जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद अलीमुद्दीन ने किया। इस दौरान आलोक भारती, चंद्रपाल सैनी, संतराम सिंह यादव, मुख्तार नकवी, राधेलाल रघुवंशी, तुषार रघुवंशी, अतीक अहमद, सुरेंद्र सिंह यादव, मुमताज खां, मोहम्मद अलीमुद्दीन, महेश यादव, सरफराज अनवर, फैय्याज आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...