मुरादाबाद, जुलाई 13 -- नगर के डाक बंगला के निकट स्थित सपा कैंप कार्यालय पर सावन में ब्रजघाट से जल लेकर आ रहे कावंड़ियों को रोककर सपा विधायक हाजी मो. फहीम इरफान ने सेवा सत्कार किया। सपा विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफान दोपहर में जौहर की नमाज अदा करके लौटे रहे थे, तभी उन्होंने मुरादाबाद आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर जल लेकर लौट रहे कांवड़ियों से कैंप कार्यालय पर विश्राम के लिए आग्रह किया। उसके बाद कावंड़ियों को बैठाकर उन्हें जलपान कराया और उन्होंने फल खिलाए। इस दौरान सपा विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफान ने कांवड़ियों से उनकी धार्मिक यात्रा के बारे में पूछा। कहा कि मेरे वालिद ए मोहतरम बिलारी के प्रथम विधायक मरहूम हाजी मोहम्मद इरफान भी शिवभक्तों और कावंड़ियों की सेवा करते थे। कहा कि हम सब एक है और हमें सर्वधर्मों का सम्मान करना चाहिए। इस अवसर पर राजकुमा...