लखनऊ, अक्टूबर 3 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को बरेली जाएगा। प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवारों से मिलकर उनकी समस्याओं के निदान के लिए बरेली के डीआईजी और पुलिस कमिश्नर से मिलेगा। इसके बाद वहां से लौटकर प्रदेश कार्यालय में रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा। प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने कहा है कि बरेली में 26 सितंबर को जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समाज के लोग शांतिपूर्ण ढंग से डीएम को ज्ञापन देने जा रहे थे। निर्दोष लोगों पर रास्ते में पुलिस द्वारा बेरहमी से लाठीचार्ज किया गया। जिसमें बहुत से लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और 81 लोगों को जेल भेज दिया गया है। कई मकानों और दुकानों को बुलडोजर द्वारा ढहा दिया गया है। प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष विधा...