नोएडा, जुलाई 26 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। समाजवादी पार्टी ने 26 जुलाई आरक्षण दिवस को संविधान मान-स्तंभ दिवस के रूप में मनाया। कार्यक्रम का आयोजन सूरजपुर स्थित जिला कार्यालय पर किया गया। मुख्य अतिथि पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद प्रवीण ऐरन रहे। इस मौके पर सपा कार्यकर्ताओं द्वारा संविधान रक्षा की शपथ ली गई। पूर्व सांसद प्रवीण ऐरन ने कहा कि भाजपा सरकार में पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यकों एवं महिलाओं का उत्पीड़न हो रहा है। सरकार संविधान को खत्म कर पिछड़े दलितों के हकों को मारना चाहती है। उन्होंने कहा कि सामाजिक अन्याय के विरूद्ध सपा सदैव खड़ी है और संविधान को बचाने के लिए संकल्पित है। किसानों को फसलों की सही कीमत नहीं मिल रही है। नौजवान नौकरी के लिए दर-दर भटक रहे हैं। सरकार निजीकरण को बढ़ावा दे रोजगार और आरक्षण को खत्म कर रही है। का...