पीलीभीत, जनवरी 22 -- पीलीभीत। एसआईआर के अंतर्गत नए मतदाता बनाने के अलावा गलत के नाम हटवाने और मतदाता सूची के शुद्धिकरण के लिए प्रक्रिया में सजगता बनाए रखने का निर्णय समाजवादी पार्टी की जिला स्तरीय टीम ने किया है। इसी क्रम में चारों ही विधान सभा के लिए प्रभारी तय किए गए है। जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा ने बीसलपुर में बीडी प्रजापति और मखदूम खान, पूरनपुर में अशोक सिंह, पवन सिंह यादव, काशीराम सरोज, बरखेड़ा विधान सभा में बालकराम सागर, काशीराम सरोज, नरेंद्र मिश्रा और शहर विधान सभा में नरेंद्र मिश्रा और रुपराम कश्यप को विधान सभा वार जिम्मेदारियां दी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...