कानपुर, दिसम्बर 2 -- सपाइयों ने कहा तीन लाख वोट हट सकते सभी बीएलए फॉर्म जमा कराने में अलर्ट रहें कानपुर, प्रमुख संवाददाता। समाजवादी पार्टी ने मंगलवार को नवीन मार्केट कार्यालय के पास से विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) रथ रवाना किया। यह रथ शहर संगठन के अधीन आने वाली पांचों विधानसभा क्षेत्रों में घूमेगा और मतदाताओं को जागरूक करने के साथ मदद करेगा। गोविंद नगर, आर्यनगर, सीसामऊ, छावनी और किदवई नगर के बीएलए भी मौजूद रहे। सपा के नगर अध्यक्ष फजल महमूद ने कहा कि सभी बीएलए फॉर्म जमा कराने में अलर्ट रहें। पांचों विधानसभा क्षेत्रों में तीन लाख से अधिक मतदाता शिफ्टेड और लापरवाही के कारण मत से वंचित होने की कगार पर खड़े हैं। परिवारों से संपर्क कर किसी का भी मतदाता फार्म भरने से न छुड़वाएं। इस दौरान नगर महासचिव संजय सिंह बंटी, नगर उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मि...