लखनऊ, नवम्बर 10 -- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में हमने ही भाजपा की बढ़त रोकी थी, हमारी ताकत बड़ी है। अब हमारे सामने 2027 में समाजवादी सरकार बनाने का लक्ष्य है। लोकतंत्र बचाने के लिए 2027 का चुनाव निर्णायक साबित होगा। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने कहीं कोई प्रत्याशी तय नहीं किया है। अखिलेश ने सोमवार को पार्टी मुख्यालय में जिला व महानगर अध्यक्षों की बैठक में कहा कि एसआईआर मतगणना पर पूरी गंभीरता से ध्यान देना है। अपने मतदाताओं के नाम न कटने पाए, जिनके जुड़वाने हैं उनके फार्म भरा दें। भाजपाइयों ने प्रशासन से मिलकर शिक्षक-स्नातक एमएलसी चुनाव में समाजवादी पार्टी के समर्थकों के वोट नहीं बनने दिए। उसके मतदाताओं के नाम जुड़ने की तारीख बढ़नी चाहिए। सरकार अपने बनाए आधारकार्ड को ही नहीं मान रही है। अच्...