लखनऊ, जनवरी 29 -- मलिहाबाद, संवाददाता। मलिहाबाद के महमूद नगर ढाल पर बुधवार को सपा ने पीडीए जन चौपाल लगायी। महमूद नगर प्रभारी रिजवान खान व कार्यक्रम की प्रभारी विजयश्री गौतम द्वारा आयोजित चौपाल में पीडीए के अधिकारों पर चर्चा की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जय सिंह जयंत व संचालन विधानसभा अध्यक्ष सोनीष मौर्य व महासचिव पन्नालाल रावत ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम को प्रदेश सचिव रूप नारायण यादव, पूर्व मंत्री इंसराम अली, जिला महासचिव शब्बीर अहमद खान, चंद्रशेखर यादव, टीबी सिंह, सोनू कनौजिया, राजबाला रावत, केशरी राव धारा सिंह ने सम्बोधित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...