मिर्जापुर, अप्रैल 13 -- मिर्जापुर। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल के निर्देश पर सपा "स्वाभिमान-संविधान समारोह" मनाया। जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी की अध्यक्षता में जिला कार्यालय लोहिया ट्रस्ट भवन पर आयोजित समारोह में विधान परिषद में नेता विरोधी दल लाल बिहारी यादव ने बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने कहा कि बाबा साहब ने संविधान बनाकर दबे-कुचले और शोषित वर्ग को तरक्की का मौका दिया। नकारात्मक और प्रभुत्ववादी सोच पर पाबंदी लगाई। इसी से बौखलाए भाजपा सरकार के लोग समय-समय पर बाबा साहेब का अपमान करने का कोई मौका नहीं छोड़ते। आज संविधान बचाने की जरूरत है। स्नातक विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा ने कहा कि संविधान की सुरक्षा से ही सभी का मान-सम्मान और अधिक...