श्रावस्ती, अक्टूबर 9 -- श्रावस्ती। समाजवादी पाटी ने गुरुवार को काशीराम का परिनिर्वाण दिवस मनाया। इसके लिए पाटी कार्यालय भिनगा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने काशीराम के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया। साथ ही कांशीराम के विचारों पर विस्तार से चर्चा की गई और सपा नेताओं ने उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। जिलाध्यक्ष सर्वजीत यादव ने कहा कि कांशीराम ने शोषित और वंचित समाज के हितों के लिए संघर्ष किया और लोगों के अधिकारों की लड़ाई लड़ी। इस मौके पर अल्प संख्यक सभा के जिलाध्यक्ष खालिद रजा खान, राजा खान, आतिफ राईनी, रामराज बौद्ध, परमजीत यादव, मोहम्मद बकरीदी, डा अरविंद कुमार, जिला मीडिया प्रभारी अहमद पठान आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...