मिर्जापुर, फरवरी 1 -- मिर्जापुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर जनपद में बूथ स्तर तक पीडीए पंचायत का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम वर्ष- 2027 में आयोजित विधानसभा चुनाव के बाद सूबे में अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के संकल्प के साथ अनवरत जारी रहेगा। चुनार विधानसभा के कोलना, पाहो, जमुआरी, पटेहरा आदि सेक्टरों में पीडीए जन पंचायत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों को पार्टी की नीतियों से अवगत कराया गया। साथ ही भाजपा सरकार की विफलताओं के बारे में बताया गया। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों के साथ खिलवाड़ कर रही है। इस सरकार के शासन में पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक को सम्मान नहीं मिल रहा हैं। सभी सर्व समाज के लोग ...