गाजीपुर, अप्रैल 30 -- गाजीपुर, कार्यालय संवाददाता। भाजपा अनुसूचित मोर्चा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुधवार को डॉ. आम्बेडकर उद्यान लंका में सपा के खिलाफ काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के बैनर पर बाबा साहब के आधे चेहरे को काटकर आधा चेहरा सपा मुखिया अखिलेश यादव का जोड़ने का भाजपा ने विरोध किया। भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने कहा कि समाजवादी पार्टी के द्वारा बाबा साहब के चित्र के साथ किया गया यह घृणित कृत्य लोकतंत्र में अक्षम्य है। उन्होंने कहा कि सपा ने भारत रत्न डॉ. भीमराव आम्बेडकर का यह अपमान सिर्फ बाबा साहब का अपमान नहीं बल्कि देश की 140 करोड़ जनता और देश के संविधान निर्माता का अपमान है। उन्होंने गाजीपुर के सांसद से सवाल किया कि इजरायल और बांग्लादेश पर बयान देने वालों से जनता को इस मामले में भी ...