लखनऊ, अगस्त 17 -- मोहनलालगंज। संवाददाता समायोजन में बंद किए गए नगर पंचायत मोहनलालगंज के फुलवरिया प्राइमरी स्कूल के गेट पर सपा के पूर्व विधायक के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने स्वतंत्रता दिवस पर झंडारोहण किया। इस दौरान स्कूल का संचालन न शुरू होने पर पीडीए पाठशाला लगाने की चेतवानी दी। पूर्व विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर व विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष उमाशंकर वर्मा की अगुवाई में सपा कार्यकर्ता प्राइमरी स्कूल पहुंचे। गेट पर ताला लटक रहा था। गेट पर तिरंगा फहराया। पूर्व विधायक ने कहा कि सपा की सरकार बनने पर स्कूलों का संचालन फिर शुरू किया जाएगा। वहीं विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष ने पीडीए पाठशाला लगाने की चेतावनी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...