मिर्जापुर, अप्रैल 12 -- मिर्जापुर। नगर के लोहिया ट्रस्ट स्थित सपा के जिला कार्यालय पर सामाजिक चिंतक व समाज सुधारक ज्योतिबा फुले की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर सपा कार्यकर्ताओं ने ज्योतिबा फुले के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किए। गोष्ठी में वक्ताओं ने ज्योतिबा फुले के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने कहा कि ज्योतिबा फुले महिलाओं, दलितों और शोषितों के लिए जीवनभर कार्यरत रहे। वह भारतीय सामाजिक क्रान्ति के जनक, महान विचारक, समाज सुधारक, लेखक, दार्शनिक थे। देश मे व्याप्त छुआछूत को खत्म करने और समाज को सशक्त बनाने में ज्योतिबा फुले ने अहम भूमिका निभाई थी। गोष्ठी में पूर्व चेयरमैन सुरेन्द्र सिंह पटेल, मुन्नी यादव, रोहित शुक्ला 'लल्लू', राजेश भारती, संतोष गोयल, आदर्श यादव, मेवालाल प्रजापति, भरत लाल बिन्द, जय मंगल यादव, अभय...