नोएडा, नवम्बर 27 -- ग्रेटर नोएडा। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को दादरी नगर के विभिन्न वार्डों में घर-घर संपर्क अभियान चलाया। लोगों को मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर) के संबंध में जानकारी दी। बीएलओ द्वारा वितरित किए जा रहे फॉर्म की स्थिति और प्रगति के बारे में पूछा। एसआईआर प्रक्रिया के बारे में जागरूक किया, ताकि अधिक से अधिक लोग अपने फॉर्म समय पर जमा कर सकें। साथ ही संबंधित वार्डों के बीएलओ से मिलकर उन्हें सहयोग प्रदान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...