गाज़ियाबाद, दिसम्बर 1 -- गाजियाबाद। विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ भट्ट ने सोमवार को राजनीतिक दलों के साथ बैठक की। इसमें समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधित्व करते हुए जिला अध्यक्ष फैसल हुसैन और महानगर अध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि 56-विधानसभा गाजियाबाद के कैला भट्टा क्षेत्र के बूथों पर वैध मतदाताओं के मांगने पर भी फॉर्म नहीं दिए जा रहे, जबकि मतदाता सूची में उनका नाम दर्ज है। सपा नेताओं ने इस संबंध में बूथ की सूची भी उपलब्ध कराई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...