लखनऊ, नवम्बर 23 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता समाजवादी पार्टी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मांग की है कि पारदर्शी ढंग से एसआईआर कराने के लिए बीएलओ द्वारा मतदाताओं को 2003 की मतदाता सूची के बारे में पूरी जानकारी व विवरण उपलब्ध कराया जाए। सपा प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल, केके श्रीवास्तव और राधेश्याम सिंह ने रविवार को ज्ञापन सौंपा। इसमें कहा गया है कि 2003 की मतदाता सूची ऑनलाइन सभी पोलिंग स्टेशनों पर अपलोड की जाए। बीएलओ से घर-घर जा कर मतदाताओं को दो प्रतियो में गणना-प्रपत्र का वितरण और संग्रह सुनिश्चित कराया जाए। मतदाताओं से गणना-प्रपत्र के साथ दस्तावेज मांगने वाले बीएलओ के विरूद्ध कार्रवाई की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...