उन्नाव, दिसम्बर 20 -- बांगरमऊ। नगर के एक गेस्ट हाउस में एसआईआर को लेकर समाजवादी पार्टी ने बीएलए-पीडीए प्रहरी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया। प्रशिक्षण शिविर में बूथ लेवल पर कार्य करने वाले सपा कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या में भागीदारी की। शिविर का उद्देश्य एसआईआर प्रक्रिया को सुचारू रूप से पूरा कराना और अधिक से अधिक पात्र मतदाताओं के फॉर्म भरवाना है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सपा जिला अध्यक्ष ने कहां की एसआईआर फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 26 दिसंबर निर्धारित है। उन्होंने कहा पार्टी के पदाधिकारियों को सभी बीएलए बीएलओ से आपसी समन्वय बनाकर कार्य करे। कार्यक्रम को पूर्व विधायक बदलू खान, पूर्व प्रत्याशी डॉक्टर मुन्ना अल्वी, पूर्व प्रत्याशी सुरेश पाल ,शुजाउर्रहमान सफवी, संजीव त्रिवेदी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...