लखनऊ, अक्टूबर 6 -- सपा नेता सुमय्या राना के खिलाफ कैसरबाग कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन पर आई लव मोहम्मद को लेकर चल रहे विवाद में सोशल मीडिया पर मुस्लिम समुदाय के लोगों को भड़ाने का आरोप है। मुकदमा कोतवाली में तैनात महिला दरोगा सीमा यादव की तहरीर पर दर्ज किया गया है। दरोगा सीमा यादव की तहरीर के मुताबिक सुमय्या राना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा कि लखनऊ में आई लव मोहम्मद का पोस्टर लेकर पूरा सैलाब आएगा। इसके लिए यूपी पुलिस चाहे तो अपनी बंदूकों के साथ तैयार रह सकती है। सुमय्या ने इस बयान और पोस्ट से मुस्लिम समुदाय को भड़काने का काम किया गया है। उनकी इस हरकत से साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की आशंका है। माहौल बिगड़ सकता है। सुमय्या ने समाज में विद्वेष फैलाने का काम किया है। जातीय समूहों में शत्रुता, घृणा या द्वेष पैदा करने का काम...