नई दिल्ली, जुलाई 6 -- यूपी राजधानी लखनऊ में भाजयुमो के नगर महामंत्री अमित त्रिपाठी ने समाजवादी छात्र सभा के राष्ट्रीय सचिव सुजीत यादव समेत आठ कार्यकर्ताओं के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में शनिवार रात मुकदमा दर्ज कराया है। भाजयुमो के नगर महामंत्री ने सपा नेता सुजीत यादव समेत अन्य आरोपितों के खिलाफ पोस्टर फाड़ने, विद्वेष फैलाने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। भाजयुमो के नगर महामंत्री अमित त्रिपाठी के मुताबिक, वह जानकीपुरम एलआईजी कॉलोनी में रहते हैं। उन्होंने तहरीर में लिखा कि शहर के विभिन्न चौराहों पर कुछ व्यंग्यात्मक पोस्टर लगाए गए थे। उन पोस्टर को समाजवादी छात्र सभा के राष्ट्रीय सचिव सुजीत यादव, पवन सरोज, मनीष यादव, दिनेश यादव, शैलेन्द्र यादव, ब्रजमोहन यादव, बीपी रघुवंशी, इंजीनियर सुशील पांडेय, कौसतुभ तिवारी ने फाड़ दिया और बीच ...