गोंडा, फरवरी 19 -- गोण्डा, संवाददाता। सपा नेता व लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव लालचंद गौतम पर मंगलवार रात आधा दर्जन से अधिक दबंगों ने हमला बोल दिया। दबंगों ने उन्हें पीटकर लहूलुहान कर दिया। खून से लथपथ सपा नेता को रात में ही मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी में लाया गया, जहां उनका इलाज किया गया। सपा नेता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सपा लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव लालचंद गौतम का आरोप है कि वह मंगलवार रानीपुरवा गोण्डा अपने आवास से अपने पैतृक गांव झौहना जा रहे थे। रास्ते में चंदवतपुर अपने मित्र दिलीप मौर्या के यहां रुके हुए थे। जब वह वहां से घर जाने के लिए गाड़ी में बैठने लगे तो इसी दौरान आधा दर्जन से अधिक अज्ञात लोग पहुंचे और जाति सूचक अपशब्द देते हुए हमला बोल दिया। कहा कि तुम ...