मऊ, सितम्बर 2 -- सूरजपुर। दोहरीघाट थाना क्षेत्र के सूरजपुर निवासी समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष बृजेश राय के ऊपर विगत 18 अगस्त की शाम मनबढ़ों ने जानलेवा हमला किया था। इस मामले में तहरीर के आधार पर दोहरीघाट पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध नामजद तहरीर दर्ज किया। सपा नेता ने तहरीर में बताया कि विगत 18 अगस्त की शाम छह बजे घर से बाजार जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में अज्ञात कारणों से प्रवीण शर्मा, राहुल पटेल व दो अज्ञात हमलावरों ने अचानक हमला बोल दिया और मारपीटकर गम्भीर रुप से घायल कर दिया था। थानाध्यक्ष दोहरीघाट राजकुमार सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...