मऊ, जून 11 -- मधुबन। तहसील में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए वरिष्ठ सपा नेता पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राजेंद्र मिश्रा ने मुख्यमंत्री सहित उच्च अधिकारियों को पत्र भेजकर समस्या समाधान की मांग की है। तहसील में भ्रष्टाचार पर रोक लगाने और एसडीएम के स्थानांतरण की मांगों पर शीघ्र विचार नहीं हुआ तो आगामी 21 जून से आमरण अनशन पर बैठने को बाध्य होंगे। बीते तीन जून को राजेंद्र मिश्रा और एसडीएम राजेश अग्रवाल के बीच किंचित बातों को लेकर तीखी नोकझोंक हुई थी। इस दौरान आरोप है कि एसडीएम ने सपा नेता को दलाल की संज्ञा दी थी। ज्ञापन में सपा नेता ने कहा है कि तहसील में एसडीएम के संरक्षण में धनउगाही की जा रही है। एसडीएम मधुबन का स्थानांतरण करते हुए तहसील को भ्रष्टाचारमुक्त किया जाए। चेताया यदि मांगों पर विचार नहीं किया गया तो आगामी 21 जून से समाजवादी पार्टी के ...