बस्ती, जुलाई 11 -- बस्ती। जिला संतकबीरनगर के सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामवृक्ष यादव ने अपनी जान को खतरा बताते हुए आरोप लगाया है कि उनके राजनैतिक प्रतिद्वंदी उनकी हत्या कराना चाहते हैं। सपा को कमजोर करने व अपने रास्ते का कांटा समझकर मुझे हटाने का षडयंत्र किया जा रहा है। पूर्व जिलाध्यक्ष ने यह बातें एक होटल में पत्रकार वार्ता के दौरान कही। सपा के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें एक साजिश के तहत एक हत्या के मामले में फंसा दिया गया। 17 साल तक जेल में जीवन काटा, दो वर्ष पूर्व हाईकोर्ट के आदेश पर जेल से रिहा हुए हैं। रिहा होने के बाद दोबारा राजनैतिक सरगर्मी शुरू की और लोगों के ज्वलंत मुद्दों को लेकर एक बार फिर संघर्ष शुरू किया है। यह बात मेरे विरोधियों को रास नहीं आ रही है। वह हर हाल में हमें रास्ते से हटाना चाहते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...