बरेली, अप्रैल 27 -- सपा नेता और उसके परिवार वालों पर एक महिला ने घर में घुसकर मारपीट व छेड़छाड़ करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई है। बारादरी क्षेत्र निवासी महिला का कहना है कि सपा नेता मोहित भारद्वाज का उसके घर के सामने मकान बन रहा है। पुरानी रंजिश को लेकर शुक्रवार शाम मोहित भारद्वाज, उसके पिता विनोद भारद्वाज, भाई आशू, मां रेखा और चार-पांच अज्ञात व्यक्ति घर में घुस आए। आरोपियों ने गाली-गलौज कर उनसे छेड़छाड़ की। उनकी बहन का बेटा बचाने आया तो आरोपियों ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया और फिर लाठी-डंडों से मारपीट कर पथराव किया। वह और उनकी बहन का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। उनकी तहरीर पर बारादरी पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...