कन्नौज, अक्टूबर 1 -- छिबरामऊ, संवाददाता। सौरिख थाना क्षेत्र के गांव अछरीपूर्वा में दबंगों ने सपा नेता को मारपीट कर घायल कर दिया। आरोप है कि मारपीट के दौरान सपा नेता के गले से सोने की चेन भी गायब हो गई। पीड़ित ने सौरिख थाने में तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। क्षेत्र के अक्षरीपुर्वा निवासी सपा नेता प्रवीण कुमार ने एसपी दफ्तर पहुंच शिकायती पत्र देते हुए बताया की 28 सितंबर रात्रि लगभग 8 बजे गोद भराई कार्यक्रम चल रहा था। तभी गांव के ही दबंग किस्म के कुछ लोगों ने नशे की हालत में पहुंच कर महिलाओं के साथ गाली गलौज करने लगे। जब वहां मौजूद लोगों ने दबंगों की गाली गलौज का विरोध किया, तो उक्त लोग़ मारपीट करने लगे। पीड़ित ने बताया कि मारपीट के दौरान उसके गले में मौजूद सोने की चेन छीन ली और 2600 रुपए की कीमत का चश्मा भी तोड़ दिया। वहीं पीड़...