लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 31 -- सपा के प्रदेश सचिव रेहान खान का एक बयान मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसमें वह मनुवाद को जोड़ते हुए ब्राह्मण समाज पर टिप्पणी करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। ब्राह्मण समाज के लोगों ने इसकी निंदा की और कार्रवाई की मांग की। बताया जाता है कि रेहान खान के भाषण से जुड़ा महज चार सेकेंड का यह वीडियो एक दिन पहले कुकरा कस्बे के एक कार्यक्रम का है। सार्वजनिक मंच से जातिगत भेदभाव के खिलाफ बोलते हुए रेहान खान ने विवादित टिप्पणी कर दी। इस बयान के बाद ब्राह्मण समाज में भारी नाराजगी देखने को मिल रही है। पलिया में ब्राह्मण समाज के लोगों ने बैठक कर इस बयान को आपत्तिजनक बताते हुए कड़ा विरोध दर्ज कराया है। वक्ताओं ने कहा कि इस प्रकार के बयान समाज को बांटने का काम करते हैं और ध...