पीलीभीत, सितम्बर 24 -- पूरनपुर। सपा सरकार में मंत्री रहे आजम खान की 23 माह बाद रिहाई होने पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने खुशी मनाई। जिला सचिव तौफीक अहमद कादरी ने कहा कि आजम खान ने निर्धनों के उत्थान के लिए कार्य किए। शिक्षा के स्तर को भी ऊंचा उठने के लिए यूनिवर्सिटी खोलने का कार्य किया। बावजूद उन्हें सलाखों के पीछे डाला गया। उनकी 23 माह बाद रिहाई पर सपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाइयां दी। इस दौरान सभासद असीम रजा बबलू, नादिर रजा बरकाती,अहीद खां, ओमकार यादव, हाजी लाडले, अनूप कुमार, राजपाल यादव, नदीम अहमद, राजा बरकती, खालिद बरकाती आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...