लखनऊ, जून 17 -- लखनऊ। हज मुकम्मल कर हाजियों के वापस आने का सिलसिला जारी है। लखनऊ एयरपोर्ट पर पंहुचे हाजियों का इस्तकबाल समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने किया। उन्होंने हाजियो से बात की और जाना हज के दौरान उन्हे किसी प्रकार की कोई समस्या का सामना तो नहीं करना पड़ा। फखरुल हसन चांद ने बताया कि मुगलसराय के एक हाजी रिजवान मंसूरी ने अखिलेश यादव को अपना सलाम भी भेजा। हाजियों का स्वागत करने वालों में स्वागत मे नवीन धवन बंटी पूर्व नगर उपाध्यक्ष, ज्ञानेश्वर पाण्डेय राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अधिवक्ता सभा, दद्न खान पूर्व ब्लाक प्रमुख, जावेद खान नगर उपाध्यक्ष, फहद शेख राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा, ज़ुबैर, आकिल , सलीम काकोरी, वकास खान, शाहिद आलम खान. दानिश रहमान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष छात्रसभा, अब्दुल्लाह राष्ट्रीय सचिव छात्रसभा, प्रदीप भारती ...