मऊ, अगस्त 7 -- मऊ। समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक गुरुवार को जिला पार्टी कार्यालय पर हुई। बैठक संगठन को मजबूत बनाने और पीडीए से संबंधित सभी वर्ग को साथ में लाने की रणनीति पर चर्चा की। जिला अध्यक्ष दूधनाथ यादव ने कहा कि पूर्वांचल समाजवादी पार्टी का गढ़ है। इसलिए जनपद मऊ के हम समाजवादियों का कर्तव्य है कि जनपद की चारों विधानसभाओं में से एक भी सीट गैर के खाते में न जाए। इसके लिए अभी से जी तोड़ मेहनत करना है। विधायक राजेंद्र कुमार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सत्ता में बने रहने के लिए किसी भी स्तर पर जा सकती है। बैठक प्रदेश सचिव सांसद तबरेज और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य तैयब पालकी का माल्यार्पण करके स्वागत किया गया। बैठक में पूर्व एमएलसी रामजतन राजभर, पूर्व जिला अध्यक्ष धर्मप्रकाश यादव, मुन्ना यादव, जिला महासचिव कुद्दूश अंसारी, जिला कोषाध्यक्ष राम...