देवरिया, अगस्त 11 -- सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। अखिलेश यादव की गिरफ्तारी के विरोध में सपा विधान सभा अध्यक्ष सुनील यादव के नेतृत्व में सोमवार को मझौली मोड़ पर सपा के पूर्व विधायक मनबोध प्रसाद, स्वामीनाथ यादव समेत कार्यकर्ता धरना पर बैठ गए। सपा के कार्यकर्ताओं ने सरकार खिलाफ चुनाव विरोधी नारे लगाने लगे। इसकी सूचना प्रशासन को होते ही नायब तहसीलदार गोपालजी एवं कोतवाल सुनील कुमार मौके पर पहुंचे और धरना पर बैठे सपा नेताओं से वार्ता कर उनकी राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन लेकर धरना समाप्त कराया। इस दौरान राजीत यादव, रंजना भारती, प्रज्ञानन्द चौधरी, विधानसभा महासचिव जामवंत विश्वकर्मा, विजय यादव, विमलेश पाल धनगर, गोरख यादव, पवन यादव, नागेन्द्र पासवान, अजीत शर्मा, सोनू पांडेय, प्रमोद गौतम, सोनू पांडेय, योगेश यादव, छोटे लाल यादव, निलेश यादव, दिनेश भारती,...