आगरा, नवम्बर 16 -- निर्वाचन आयोग के स्पेशल इंटेसिव रिवीजन में नाम कटने की आशंका पर समाजवादी पार्टी ने कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देना शुरू किया है। फतेहाबाद रोड स्थित कैंप कार्यालय पर छावनी विधानसभा में रविवार को प्रशिक्षण शिविर लगाया गया। इसमें कार्यकर्ताओं को समर्थकों और वोटरों के फार्म भरने से लेकर उन्हें बीएलओ के पास जमा कराने की प्रक्रिया समझाई गई। पूर्व प्रत्याशी ममता टपलू ने कहा कि मौजूदा सरकार समर्थकों का वोट प्रभावित करने की कोशिश कर रही है, इसलिए कार्यकर्ताओं को सतर्क रहना होगा। पार्टी सूत्रों के अनुसार सभी विधानसभा क्षेत्रों में ऐसे शिविर होंगे। शिविर में श्याम भोजवानी, अमीर सिंह फौजदार, पप्पू यादव, देवेन्द्र राठौर, रामनरेश यादव, किशोर बघेल, संजीव पोरवाल, वेदप्रकाश चौधरी, मुबीन खान, रिंकू दीक्षित, शकील खान, गोविंद वर्मा और सुभाष...