संभल, जून 8 -- समाजवादी पार्टी के जिला सचिव सईद अख्तर ईसराईली ने शनिवार को बकरीद के मौके पर ईदगाह पर पहुंचकर लोगों के गले मिलकर मुबारकबाद दी। उन्होंने कहा कि ईद उल अजहा मुसलमानोंका कुर्बानी का त्योहार है। यह त्योहार बलिदान एवं त्याग का है। इस दिन इस्लाम यह कहता है कि कोई भी गरीब एवं असहाय की मदद करनी चाहिए और इस दिन कोई भी गरीब भूखा नहीं रहना चाहिए। कुर्बानी कर हमें उनमें तकसीम करना चाहिए। ईद उल अजहा का त्योहार हमें प्यार एवं मेलजोल सिखाता है। इस दौरान रमीज रजा, मोहम्मद कामिल, वसीम खां, मोहम्मद नबील, फरजंद वारसी, मोहम्मद शहजाद, आसिम, अनीस आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...