कानपुर, दिसम्बर 28 -- सपा की ग्रामीण इकाई के जिलाध्यक्ष रहे नाहर सिंह यादव की 13वीं पुण्यतिथि नवीन मार्केट कार्यालय में मनाई गई। जिलाध्यक्ष मुनींद्र शुक्ला ने चौधरी नाहर सिंह के संघर्षों को याद किया गया। बताया कि उनके कार्यकाल में कानपुर ग्रामीण की समाजवादी पार्टी ने चार सीटें जीती थीं। उस समय उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनी थी। उन्होंने जीवन पर्यन्त गरीब, मजदूर और किसान के हित के लिए संघर्ष किया। इस दौरान जितेन्द्र कटियार, हरी कुशवाहा, मगन भदौरिया, नरेन्द्र सिंह, हिरेन सिंह सेंगर, शिव कुमार साहू, आशीष कुमार गौतम, विशाल राज कुशवाहा, राजीव अवस्थी रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...