बांदा, नवम्बर 8 -- बांदा। संवाददाता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मनोनीत होने के बाद गृह जनपद पहुंचे वॉलीबाल के नेशनल खिलाड़ी रहे हसनुद्दीन सिद्दीकी का पार्टी पदाधिकारियों ने स्वागत किया। शनिवार को चिल्ला, सादीमदनपुर, तारा, पपरेन्दा में जगह-जगह वाहन रोककर उनका अभिनंदन किया। सपा जिला कार्यालय में स्वागत के बाद प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने पार्टी को मजबूत बनाने के लिए घर-घर, गांव-गांव पहुंचने की अपील की। कहा कि वह 2011 से सपा के सिपाही के रूप में काम कर रहे थे। सपा में आने से पहले वो वालीवॉल के नेशनल खिलाड़ी रहे हैं उन्होंने 17 नेशनल मैच खेले हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...