वाराणसी, फरवरी 12 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। जवाहरनगर एक्सटेंशन स्थित हॉस्टल में संदिग्ध हाल में छात्रा की मौत के मामले में गलत तथ्य एक्स पर पोस्ट करने के आरोप में भेलूपुर थाने में सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज सिंह 'काका समेत तीन के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोप है कि उन्माद फैलाने, पुलिस की छवि खराब करने और सरकार के प्रति द्वेष फैलाने के लिए ऐसा किया गया है। भेलूपुर थाना प्रभारी निरीक्षक विजय नारायण मिश्रा की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है। बताया कि बिहार के रोहतास की 17 वर्षीय स्नेहा सिंह की मौत के मामले की वह विवेचना कर रहे हैं। बताया कि स्नेहा ने हास्टल के बंद कमरे में आत्महत्या कर लिया था। शव का पंचायतनामा कर परिजनों की उपस्थिति में पोस्टमार्टम कराया गया था। शव परिजनों को सौंपा गया था। पहली फरवरी की देर शाम हरिश्चन्द्र घाट पर ...