बिजनौर, जून 23 -- सपा के नवनियुक्त जिला महासचिव धनंजय यादव का पार्टी कार्यालय पर समारोह में आयोजित कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में 2027 में सपा की सरकार बनाने का संकल्प लिया। रविवार को पार्टी कार्यालय परिसर में आयोजित समारोह की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शेख जाकिर हुसैन व संचालन वरिष्ठ नेता डा. रहमान ने किया। कार्यक्रम में नवनियुक्त जिला महासचिव धनंजय यादव का पार्टी नेताओं ने फूलमालाओं से लादकर स्वागत किया। कार्यक्रम में अल्पसंख्यक सभा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष महमूद कस्सार का भी स्वागत किया गया। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री व चांदपुर विधायक स्वामी ओमवेश, नगीना विधायक मनोज पारस, पूर्व विधायक नूरपुर नईमुल हसन, राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य डा. रमेश तोमर, दीपक सैनी, पूर्व जिलाध्यक्ष राशिद हुसैन, पूर...