हाथरस, मई 1 -- गढ़ी तमन्ना आंबेडकर पार्क पर की नारेबाजी सपा के खिलाफ दिया भाजपा ने धरना हाथरस,कार्यालय संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी के नेतृत्व में बुधवार को गढ़ी तमन्ना पार्क पर धरना प्रदर्शन किया गया, जिस में समाजवादी पार्टी द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के चित्र के साथ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का आधा फोटो लगाये जाने को लेकर नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि सपा शुरु से ही आंबेडकर का अपमान करती आई है। उनहोंने मांग की है कि अखिलेश यादव इसके लिए माफी मांगे। भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने कहा कि समाजवादी पार्टी पूर्व में भी बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का अपमान कर चुकी है। सपा सरकार के मंत्री रह चुके आजम खान द्वारा बाबा साहब को भूमाफिया बताया गया था। तब भी भारतीय जनता पार्टी बाबा साहब ...