संतकबीरनगर, सितम्बर 7 -- धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर समाजवादी पार्टी की एक बैठक शनिवार को धनघटा स्थित दानीनाथ शिवमंदिर पर पार्टी के विधान सभा अध्यक्ष प्रभुनाथ यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। उक्त बैठक में बूथ स्तर पार्टी की मजबूती के साथ-साथ वोटर लिस्ट में नाम बढ़ाने की प्रक्रिया आदि पर बल दिया गया। सपा के धनघटा विधान सभा क्षेत्र अध्यक्ष प्रभुनाथ यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा जमीन से जुड़ी और साफ-पाक राजनीति के पक्षधर रही है। आज प्रदेश और देश में भ्रष्टाचार चरम पर है। इस स्थिति से आम जनमानस को मुक्त कराने के लिए वर्तमान सरकार को बदलना और समय की मांग को देखते हुए प्रदेश में एक बार फिर से समाजवादी पार्टी की सरकार बनाना बेहद जरूरी हो गया है। इसके लिए पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत बनाना होगा। उन्...