लखीमपुरखीरी, जनवरी 28 -- पूर्व विधायक विनय तिवारी की अध्यक्षता में सेक्टर स्तरीय पीडीए जनपंचायत का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत ग्राम रम्मापुर सेक्टर-लंदनपुर ग्रंट, ग्राम शीतलपुर(भूड़ा) सेक्टर महेशपुर जोन-अजान में अपने सभी सेक्टरवासियों के साथ जनहित के मुद्दों पर चर्चा की। पूर्व विधायक विनय तिवारी ने कहा कि भाजपा सरकार लोगों को मुद्दों से भटका रही है। जनता के मुद्दों पर कोई ध्यान नहीं है। पंचायत में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत कर एवं आने वाले 2027 में पीडीए की भागीदारी वाली सरकार बनने की अपील की। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष विजय पाठक, जिला सचिव सत्यराम वर्मा, प्रभात गुप्ता, सेक्टर प्रभारी अंबिका प्रसाद, ओमप्रकाश यादव, सुरेंद्र सेठ, विवेक शर्मा, नवी अहमद, ऋषि पटेल आदि सम्मानित कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान ...