आगरा, जून 3 -- पटियाली विधानसभा क्षेत्र के गांव कादरगंज में सपा नेता व पदाधिकारियों के द्वारा पीडीए चौपाल एंव जनसंवाद का आयोजन किया गया। सोमवार को जनसंवाद कार्यक्रम में सपा के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता अब्दुल हफीज गांधी ने कहा कि अब संविधान में निहित सामाजिक न्याय को बचाने की अत्यंत आवश्यकता है। बराबरी के अधिकारों की रक्षा के लिए हमें सतत संघर्ष करना होगा। समाज में आज भी ऊंच-नीच जैसी विषमताएं मौजूद हैं। जिन्हें दूर करना हम सबकी जिम्मेदारी है। गरीब, पिछड़े और वंचित वर्गों तक शिक्षा और जन-सुविधाएं आज भी नहीं पहुंच पा रही हैं। जिससे समाज में असमानता बनी हुई है। उन्होंने ग्रामीणों को सपा सरकार की उपलब्धियों की भी जानकारी दी। जसवीर सिंह शाक्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी पीडीए रणनीति के माध्यम से गांव-गांव, घर-घर पहुंच रही है। 2027 में पार्टी की स...