अमरोहा, जनवरी 28 -- समाजवादी पार्टी की पीडीए चौपाल क्षेत्र के गांव यकबगड़ी में विधानसभा उपाध्यक्ष खलील अहमद के आवास पर आयोजित हुई। वक्ताओं ने मौजूदा केंद्र एवं प्रदेश सरकार पर निशाना साधा। जिलाध्यक्ष मस्तराम सिंह यादव ने कहा कि आज किसानों, युवाओं की कोई सुनने वाला नहीं है। भाजपा सरकार देश के दलितों एवं पिछड़ों का अपमान कर रही है। मंडी धनौरा विधानसभा अध्यक्ष आमिर रजा जैदी ने कहा कि गांव-गांव पीडीए चौपाल लगाकर पिछड़ों, दलितों एवं अल्पसंख्यकों को साथ जोड़ते हुए इस बार प्रदेश में अपनी सरकार बनाई जाएगी। पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा की नीतियों से तंग आ चुकी है। आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता लोकसभा चुनाव की तरह सपा को बहुमत देने जा रही है। इस दौरान अमन चौधरी, मिंकू चौधरी, जितेंद्र यादव...